कासगंज,
साइबर अपराध के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना साइबर क्राइम द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते से साइबर फ्राड कर निकाले 33,999/- रुपये कराये गये वापस ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में साइबर अपराधों के सफल अनावरण व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शिकायतकर्ता यश जैन नि0 फूल चंद हलवाई के सामने सोरों गेट कासगंज द्वारा अपनी पत्नी के इलाज हेतु डाक्टर संजीव बोहरा दिल्ली का ऑनलाइन अपाइन्टमेन्ट लेने के लिए गूगल से नम्बर सर्च कर कॉल की, जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपाइन्टमेन्ट लेने के लिए एप्प डाउनलोड करने के लिए बताया गया । उक्त एप्प के माध्यम से शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 33,999/- रुपये की ठगी कर ली गयी । जिस पर साइबर क्राइम थाना जनपद कासगंज द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की धनराशि बरामद कराते हुए 33,999/- रुपये शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस कराये गये है । शिकायतकर्ता यश जैन द्वारा अपने बैंक खाते में रूपये वापस आने पर कासगंज पुलिस को धन्यवाद दिया ।
.........................
थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त मौहर सिंह पुत्र शोभाराम निवासी ततारपुर थाना व जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ,जोकि न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था एवं गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तार वारण्टी अभि0 के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
...................…
थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
घटनाक्रम--- वादी शिवशंकर पुत्र ओमशिव वखारिया निवासी मौ0 टेडानीम थाना व कस्बा सोरों जनपद कासगंजस ने थाना कासगंज पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं दिनांक 30.07.2024 को जनपद न्यायालय कासगंज में तारीख करने गया था तभी हैदर व सलमान पुत्रगण कामिल मुस्तफा निवासी मौ0 योगमार्ग कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज अपने साथ 10-15 अधिवक्ताओं को लेकर आये व एक माह पूर्व हुई कहासुनी को लेकर मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से सभी ने मिलकर मारपीट की । इस सम्बन्ध थाना कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
कार्यवाही--- थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हैदर पुत्र कामिल मुस्तफा निवासी मौहल्ला योगमार्ग कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
......................
थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
घटनाक्रम--- वादी शिवशंकर पुत्र ओमशिव वखारिया निवासी मौ0 टेडानीम थाना व कस्बा सोरों जनपद कासगंजस ने थाना कासगंज पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं दिनांक 30.07.2024 को जनपद न्यायालय कासगंज में तारीख करने गया था तभी हैदर व सलमान पुत्रगण कामिल मुस्तफा निवासी मौ0 योगमार्ग कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज अपने साथ 10-15 अधिवक्ताओं को लेकर आये व एक माह पूर्व हुई कहासुनी को लेकर मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से सभी ने मिलकर मारपीट की । इस सम्बन्ध थाना कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
कार्यवाही--- थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हैदर पुत्र कामिल मुस्तफा निवासी मौहल्ला योगमार्ग कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
..............
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अभि0गण को किया गिरफ्तार,
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. भूपेन्द्र यादव पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम दामरी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज 2. कमलेश पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम मेंदपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से कस्बा गंजडुण्डवारा स्थित किसान टैन्ट हाउस की दुकान से चोरी किये गये एल्युमिनियम के बर्तन- 03 बडे भगौना, 02 बडी परात, 02 बाल्टी व 01 गैस बर्नर भट्टी एवं थाना क्षेत्र कुरावली जनपद मैनपुरी से चोरी की गई स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल रजि0 नं0 HR79A1316 बरामद हुई है । अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सिढ़पुरा पर मु0 पंजीकृत कर अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
...........................
थाना अमाँपुर पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमाँपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सुरेशपाल पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम शेरपुर कछेला थाना अमाँपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से 22 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमाँपुर पर मु0अ0सं0 192/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है ।