कासगंज,
थाना कासगंज पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को माल सहित किया गिरफ्तार,
घटनाक्रमः- वादी लाल सिंह पुत्र मान सिंह नि0 नगला मामो थाना व कासगंज ने थाना कासगज पर लिखित सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका गांव के बाहर एक मकान है, जो बन्द पडा है बन्द मकान में से अभियुक्त हीरेन्द्र उर्फ शाहरूख पुत्र मौकम सिंह निवासी ग्राम नगला मामो थाना व जनपद कासगंज के द्वारा 01 सोलर प्लेट व 01 बेट्ररी को चोरी कर ले जा रहा था, जिसको अन्य लोगो की मदद से पकडकर थाना लाये है, सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की गई है ।
कार्यवाहीः- पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में वादी के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उसके मकान से 01 सोलर प्लेट व 01 बेट्ररा को चोरी कर ले जाते हुए व्यक्ति को मौके से पकडा गया जिसकी लिखित सूचना पर थाना कासगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी हीरेन्द्र उर्फ शाहरूख पुत्र मौकम सिंह निवासी ग्राम नगला मामो थाना व जनपद कासगंज को हिरासत पुलिस में लेकर चोरी के माल सोलर प्लेट व बेट्ररा को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
....................
थाना पटियाली पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग मे वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।
थाना पटियाली पुलिस द्वारा चोरी के मामले मे वांछित आरोपी लुक्का ठाकुर उर्फ अभय प्रताप पुत्र क्षेत्रपाल उर्फ छग्गा निवासी थाना गाँव थाना पटियाली जनपद कासगंज के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।