जनपद कासगंज,
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा, पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा श्रावण मास कांवड यात्रा के सम्बन्ध में की समीक्षा गोष्ठी एवं लहरा गंगा घाट व कांवड रुट का किया भ्रमण, तैयारियों का लिया जायजा तथा अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा व शलभ माथुर पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा पुलिस कार्यालय कासगंज में नवनिर्मित भवन (पेशी कार्यालय पुलिस अधीक्षक) का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इसके उपरांत एडीजी , आईजी व अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं ऑनलाइन वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों की श्रावण मास कांवड यात्रा के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गई एवं कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराएं जाने तथा कांवड रुट पर हॉट-स्पॉट व संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां उचित पुलिस प्रबन्ध किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
तदोपरांत एडीजी , मेधा रुपम जिलाधिकारी कासगंज एवं वरिष्ठ अधिकारियों सहित लहरा गंगा घाट मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । भ्रमण के दौरान मेला क्षेत्र में कांवडियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं एवं समस्याओं की जानकारी की गई । साथ ही जलस्तर के दृष्टिगत गंगा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गोताखोर व फ्लड यूनिट को एक्टिव रहने एवं जलस्तर के खतरे के निशान की झण्डियां लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया व कांवड यात्रा रुट यातायात व्यवस्था हेतु सुरक्षा बल की ड्यूटियों को व रुट डायवर्जन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त जाने हेतु निर्देशित किया गया ।