लखनऊ के झंडेवालान पार्क के नायक थे शहीद गुलाब सिंह - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लखनऊ के झंडेवालान पार्क के नायक थे शहीद गुलाब सिंह

 अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान दिवस आवास विकास कॉलोनी के अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई पार्क में वेदराम वर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया  संचालन शैलेंद्र सिंह लोधी ने किया।               

इस अवसर पर कृपा शंकर वर्मा संयुक्त निदेशक बेसिक अलीगढ़ मंडल ने कहा हम सबको आपसी भेदभाव की भावना बुलाकर संगठन की मजबूती पर ध्यान देना होगा ताकि समाज को नया संदेश जाए लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विजय राजपूत ने कहा अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर गुलाब सिंह लोधी का जन्म 1903 को उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव गांव चंदिका खेड़ा में हुआ था लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में झंडा सत्याग्रह आंदोलन में झंडा फहराने के दौरान





 अंग्रेजी हुकूमत ने उन पर गोली चला दी और वही शहीद हो गए शहीद गुलाब सिंह 23 अगस्त 1935 को अपने प्राणों की बाजी लगाकर पार्क में झंडा फहरा कर झंडेवालान पार्क के नायक हो गये आज भी उस पार्क का नाम तथा प्रतिमा शहीद गुलाब सिंह लोधी झंडेवालान पार्क के नाम से लखनऊ में स्थित है लक्ष्य के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा ने कहा शहीद गुलाब सिंह लोधी का त्याग और बलिदान राष्ट्रीय हित में था लक्ष्य के शैलेंद्र सिंह लोधी ने कहा भविष्य में आगे होने वाले कार्यक्रमों में सामाजिक और राष्ट्रहित की भावनाओं के दृश्य का संचालन होना अति आवश्यक है डाक्टर मोनू राजपूत ने कहा सामाजिक स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए जिससे समाज के लोगों को अपने  वीर वीरांगनाओं की जानकारी हो सके जय सिंह वर्मा ने कहा सामाजिक स्तर पर एकजुट होकर कार्यक्रम करना होगा राजेंद्र सिंह प्रधान ने कहा आज की यह वास्तविकता है कि समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों में एकता की झलक नहीं दिखाई देती जैसा कि पूर्व के कार्यक्रमों में दिखाई देती थी कल्लू सिंह भैया ने कहा मैं सामाजिक व्यक्ति हूं समाज स्तर पर हर तरह का सहयोग देने को तैयार हूं योगेंद्र सिंह चौहान ने कहा गुलाब सिंह लोधी का त्याग और बलिदान किसी जाति विशेष के लिए नहीं था संतोष कुमार यादव ने कहा वीर वीरांगनाओं का कार्यक्रम सभी समाज के नेतृत्व में होना चाहिए समाजसेवी वेदराम वर्मा ने कहा  हम सबको  संगठित होकर सामाजिक कार्यों में रुचि लेनी चाहिए धनंजय प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष युवा ने कहा भारत सरकार ने शहीद गुलाब सिंह लोधी की  डाक टिकट जारी करके लोधी समाज को गौरमवित किया है राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त मदन चंद्र राजपूत ने कहा की समाज के लिए  बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है बच्चे शिक्षित होंगे समाज शिक्षित होगा तथा कार्यक्रमों में संरक्षको का सम्मान रखना  हमारा दायित्व है इस अवसर पर कवि राम बहादुर उग्र एवं अनार सिंह वर्मा ने कविता पाठ पढ़ कर शहीद गुलाब सिंह के जीवन चरित्र का वर्णन किया इस अवसर पर पूरन सिंह राणा मनीष राजपूत राकेश राजपूत झम्मन सिंह राकेश वर्मा डी के राजपूत धर्मेंद्र कुमार विजय किशोर वर्मा राजेंद्र सिंह प्रधान अनार सिंह वर्मा रामचंद्र वर्मा कल्लू भैया महेंद्र सिंह दिनेश कुमार विकास राजपूत विष्णु राजपूत डॉक्टर राज वर्मा मनोज कुमार डॉक्टर योगेश राजपूत राजू मोहन लोधी विनोद लोधी राजेंद्र सिंह डॉक्टर देवेंद्र सिंह मनोज कुमार जतिन कुमार रोहतास कुमार हेमसिंह वर्मा अरविंद कुमार मदन राजपूत लोधी विनोद बाबू डॉक्टर मोनू राजपूत जयसिंह वर्मा भगवती प्रसाद शिव सिंह राम बहादुर उग्र जितेंद्र सिंह नागेंद्र सिंह सुरेंद्र वर्मा होटल वाले इंजीनियर प्रभु दयाल आदि थे अंत में डाक्टर मोनू राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया

Post Top Ad