पऺचकुला 19/08/2024 श्री जी ग्रुप व ग्वैन हैल्थकेयर के सदस्य श्री सुभाष सिंगला ने बताया कि महेश चावला, प्रेम गोयल, कमल शर्मा, मन्जीत बामल, सत्तीश जिन्दल, राकेश गर्ग, गगन चावला, सतवंत शर्मा, विनोद सिंगला, दीपक धीमान, रवी अग्रवाल, सौरभ एडवोकेट, सुभाष मित्तल आदि सदस्य हैं।
ट्राईसिटी में प्रथम वैष्णो देवी फ्री यात्रा हर महीने के लिए शुरू कि गई है। अबकी बार की यह दूसरी यात्रा है। सदस्य सुभाष सिंगला (मानसा वाले) ने कहा कि पिछले महीने जुलाई में यह यात्रा शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में किसी भी यात्री से किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा नहीं लिया जाता।
इस यात्रा में आना फ्री, जाना फ्री, खाना फ्री, जूस-पानी फ्री, रहना फ्री और वातानुकूलित बस से महामाई माँ वैष्णो देवी के भव्य दर्शन करवाने का एक मात्र लक्ष्य रखा है। ट्राईसिटी या फिर कही से भी कोई भी यात्री यहा आकर महामाई माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकता है। भक्तों के ध्यानार्थ यह बस यात्रा हर महीने शिव-महाकाली माता के मंदिर सेक्टर-20, पंचकुला से भक्तों की सुविधा के लिए निष्काम भाव से जाती है।
*जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़*