आज लियाफी चंडीगढ़ डिवीजन काउंसिल एलआईसी की तिमाही मीटिंग की गई:- - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आज लियाफी चंडीगढ़ डिवीजन काउंसिल एलआईसी की तिमाही मीटिंग की गई:-

        लियाफी चंडीगढ़ डिविजन काउंसिल एलआईसी की तिमाही मीटिंग में माननीय प्रधान सरदार  परमजीत सिंह तूही, जनरल सेक्रेटरी दीपक पाल और डिविजन के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।


जिसमे मीटिंग का कार्यभार यूनिट 1 के प्रधान अनिल कुमार, सेक्रेटरी के.के.मरवाहा और अन्य सदस्यों ने संभाला। मीटिंग में एलआईसी शाखाओं में आ रही परेशानियों के बारे में विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर 18 शाखाओं के प्रधान और सेक्रेटरी ने अपनी अपनी शाखाओं की समस्या डिविजन के प्रधान के सामने रखी। जिसे डिविजन के प्रधान ने जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शाखा यूनिट 1 के प्रधान अनिल कुमार ने एसोसिएशन के सभी साथियों को  संगठित रहने को कहा।

इस मौके पर एलआईसी चंडीगढ़ डिविजन के सीनियर डिविजनल मैनेजर (एसडीएम) श्री श्रवण कुमार आनंद जी मीटिंग में आए और उन्होंने डिविजन के सभी एडवाइजर साथियों को आ रही  समस्याओं से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।


जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़

Post Top Ad