मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बंग्लादेश पर बड़ा बयान बोले "बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे,औऱ सुरक्षित रहेंगे", - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बंग्लादेश पर बड़ा बयान बोले "बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे,औऱ सुरक्षित रहेंगे",

              एशिया के एक देश बांग्लादेश पर सी एम योगी का बड़ा बयान, बांग्लादेश में मच रहे बबाल  के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर आक्रामक नजर आ रहे हैं.


आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए CM ने कहा, "राष्ट सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है लेकिन ये तभी संभव होगा, जब हम एक साथ रहेंगे. हम बटेंगे तो कटेंगे." CM बोले कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है, ऐसी गलती यहां नहीं होनी चाहिए, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.

Post Top Ad