कासगंज सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज के तत्वावधान मे एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली प्रभारी सुरेश भाटी से मिलकर शिष्टाचार भेट की - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज के तत्वावधान मे एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली प्रभारी सुरेश भाटी से मिलकर शिष्टाचार भेट की

 कासगंज सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज के तत्वावधान मे एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली प्रभारी सुरेश भाटी से मिलकर शिष्टाचार भेट की वही अपनी विभिन्न समस्याओ से उनको अवगत कराया


जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ,जिला प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता शहर अध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया के नेतृत्व मे मिले प्रतिनिधिमंडल ने  कोतबाली प्रभारी को अपनी वेदना बताते हुये कहा कि शहर के प्रमुख बाजारो मे सायं7:00बजे से रात्रि 8:30 बजे तक पुलिस पैट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये,वही रात्रि मे लगातार बाजारो मे पुलिस पैट्रोलिंग की जाये, शहर अध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया,शहर महामंत्री रोहतास यादब ने कहा कि अनावश्यक सर्राफा व्यापारी का उत्पीड़न ना किया जाये,

संसदीय महामंत्री विपुल गर्ग ,कोषाध्यक्ष राहुल बिडला ने कहा कि  सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारीगणो को विश्वास मे लेकर ही यदि कोई दोषी सराफा व्यवसायी है तो उसको उसके परिवार की उपस्थिति मे ही बुलाया जाये,ना कि किसी भी सराफा व्यवसायी को उसकी दुकान खाली छोडकर ही उठाया जाये, सर्राफा व्यापारी  ललित बिडला शशाक माहेश्वरी ने कहा कि सर्राफा व्यवसायी का हित सर्वोपरि है। 

प्रतिनिधिमंडल की समस्त समस्याओ कोतवाली प्रभारी श्री भाटी जी ने गंभीरतापूर्वक सुनकर कहा कि समस्त सर्राफा व्यापारी पूरी ईमानदार एवं पूर्ण निष्ठा से सर्राफा व्यवसाय करे और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस  को दे बही कोतवाली प्रभारी श्री भाटी जी  शहर के समस्त सर्राफा व्यवसायियो से अपील करते हुए कहा की समस्त सर्राफा व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठान के बहार कैमरे अवश्य लगायें,और पुलिस को निरंतर सहयोग  प्रदान करें। 

Post Top Ad