जनपद कासगंज
अपर्णा रजत कौशिक, पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा पुलिस कार्यालय कासगंज स्थित सभागार में जनपद के थानों पर नियुक्त प्रधान लेखक (मालखाना मोहर्रिर) की गोष्ठी आयोजित की गयी एवं थाना वार थाना मालखानों पर लम्बित माल मुकदमाती, लावारिश, माल लदावा एवं कुर्की के मालों की समीक्षा की गयी ।
इस दौरान मालों के समूचित निस्तारण हेतु मा0 न्यायालय से अभियोगों की स्थिति ज्ञात करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । थानों पर भारी मात्रा में खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहन, लावारिस वाहन, मुकदमों से सम्बन्धित वाहनों को यथा शीघ्र वाहन यार्ड थाना क्षेत्र सोरों पर दाखिल कराये जाने, थाने के मालखानों में मालों को वर्षवार एवं क्रमानुसार सुव्यवस्थित एवं क्यूआर कोडिग किये जाने के सम्बन्ध में अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही थानों के मालखाना एवं थाना परिसर की साफसफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने एवं अभिलेखों को अद्यावधिक किये जाने व रख रखाव को दुरुस्त किये जाने हेतु बताया गया ।