कासगंज,
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस टीम द्वारा गायब 02 बच्चे उम्र 13 वर्ष व 12 वर्ष को तलाश कर परिजनों के किया सुपुर्द ।
पुलिस महानिदेशनक उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में, पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डे के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत व लगनशीलता से गायब 02 बालको को सकुशल ढूंढ़कर उसके परिवारीजन को सुपुर्द किया गया ।
....................
घटना का विवरण- दिनांक 26-07-2024 को वादी समी आलम पुत्र सफी आलम नि0 मौहल्ला बरी थोक कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ने थाना गंजडुण्डवारा पर सूचना दी कि वादी का 13 वर्षीय पुत्र व पडोसी का 12 वर्षीय पुत्र दोनो घर पर कुछ खाने की कहकर गये थे, जो घर वापस लौटकर नही आये है । जिसके सम्बन्ध में वादी की सूचना पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया एवं उक्त प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेते हुए गुमशुदा/गायब बालको की तलाश हेतु स्थानीय पुलिस की एक टीम का गठन किया गया एवं दर्ज अभियोग की विवेचना की गयी ।
गठित टीम द्वारा लगातार जा रहे प्रयासों के क्रम में गुमशुदा बालको को कश्मीरी गेट दिल्ली से सकुशल ढूंढकर उनके परिवारीजनो के सुपुर्द किया गया है । बालको को सकुशल पाकर परिवारीजनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है एवं स्थानीय पुलिस का विशेष आभार व्यक्त किया है थाना गंजडुण्डवारा पुलिस के कार्य की सराहना की गयी है।
.............
थाना सिढ़पुरा पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत व लगनशीलता से 14 वर्षीय गायब बालक को सकुशल ढूंढ़कर उसके परिवारीजन को सुपुर्द किया गया ।
घटना का विवरण- दिनांक 25.06.2024 को वादिया चन्द्रवती पत्नी शेरसिंह नि0 ग्राम हमीरपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ने थाना सिढ़पुरा पर सूचना दी कि उसका 14 वर्षीय पुत्र किसी काम से जनपद एटा गया था जो घर वापस नहीं लौटा । जिसके सम्बन्ध में वादिया की तहरीरी सूचना पर मु0 पंजीकृत किया गया था । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए गुमशुदा/गायब बालक की तलाश हेतु स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा लगातार किये गये प्रयासों के क्रम में गुमशुदा/गायब बालक को जनपद एटा रोडवेज बस स्टैण्ड से सकुशल ढूंढकर उसके परिवारीजन को सुपुर्द किया गया है । बालक को सकुशल पाकर परिवारीजनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है एवं स्थानीय पुलिस का विशेष आभार व्यक्त किया है एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा थाना सिढ़पुरा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजनों द्वारा सराहना की गयी है ।