देश में हर रोज बड़ रहा हैं दुष्कर्म हत्याओं का सिलसिला. रेहान राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रचारक. ( लखनऊ ) सर्व समाज एकता समिति के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रचारक रेहान ने कहा की देश में हत्या यौन शौषण दुष्कर्म अमानवीय हरकते चरम पर है जैसे कोलकाता, उत्तराखंड, जोधपुर जैसे हुए दुष्कर्म के
दोषियों को इतनी कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए कोई भी व्यक्ति ऐसी घिनौनी हरकत के बारे में न सोचे और पीड़िता के परिवारों को न्याय मिल सके. आगे रेहान ने कहा की बेटी पठाओ बेटी बचाओ का नारा हुआ फेल. मैं सरकार से आग्रह करता हूं की पीड़िता के परिवारों को आर्थिक सहयता दी जाए. जय हिंद