श्री हनुमंत धाम में जन्माष्टमी के उपलक्ष में हांडी फोड़ तथा गोवर्धन पर्वत उठाकर बच्चों द्वारा की गई रासलीला - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

श्री हनुमंत धाम में जन्माष्टमी के उपलक्ष में हांडी फोड़ तथा गोवर्धन पर्वत उठाकर बच्चों द्वारा की गई रासलीला

        आज श्री हनुंमत धाम सेक्टर 40 मे महिला सुंदरकांड सभा की और से चल रहे चैरिटेबल कोर्सेज के बच्चों ने एक अनोखे अंदाज के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मनाया इस अवसर पर हांडी फोड उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।


31 फीट ऊंची डोर से बंदी दूध दही मक्खन की हांडी (मटकी जोकि गोट किनारे सितारों) के साथ सुशोभित किया। बच्चों ने एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर मटकी फोड़ दी। यह दृश्य बहुत ही रोमांचक और उत्साहवर्तक था। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता अंत तक लगा रहा और उनकी टकटकी हांडी तोड़ने वालों पर लगी रही। हांडी के टूटते ही पूरा मंदिर *नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की*  के  जयकारों से गूंज गया। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को भगवान के जन्मदिन पर बधाई दी। सभा के सदस्यों व अन्य श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण के सुंदर-सुंदर भजन गाए और खूब नृत्य किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण बनकर आए तथा उन्होंने वहां पर रासलीला रचाई इस उपलक्ष में कृष्ण बनकर आए बच्चों ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर एक अनोखा ओर मनमोहक दृश्य दर्शाया। सभी बच्चों ने मिलकर राधा कृष्ण की जोड़ी में रास लीला रचाई। यह दृश्य बहुत ही मनमोहक था।


इस अवसर पर श्री हनुमंत धाम को सुंदर लाइटों से खूबसूरत तरीके से सजाया गया। लड्डू गोपाल का आकर्षित व मनमोहन श्रृंगार कर उन्हें वस्त्र आभूषण से सजाया गया। इस अवसर पर सभा के सदस्यों ने ओर अन्य श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण के सुंदर-सुंदर भजन गाए और खूब नृत्य किया इतना ही नहीं इस अवसर पर राधा कृष्ण के रूप में सजे बच्चों ने मंदिर के प्रांगण में झूला झूला। इस अवसर पर सभा की प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि यह दिन बहुत ही पवित्र होता है इसलिए इस दिन को बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है । यह उत्सव ट्राई सिटी में हनुमंत धाम के द्वारा ही मनाया जाता है। इस उत्सव पर सभा ने सभी बच्चों को खिलौने बांटे और खूब सारी मिठाई बांटी ओर लड्डू बांटते हुए अपनी खुशी को जाहिर किया।  इस अवसर पर मौजूद मंच के सदस्य उषा सिंगला, सुदर्शन शर्मा, पाल शर्मा, सुनिता आनंद,  कुमुद, अलका जोशी, सुमन ठक्कर, उर्मिल, कृष्णा, कमलेश इत्यादि अनेक महिलाओं ने भाग लिया।

Post Top Ad