जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में महिला बीट कर्मियों की गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में महिला बीट पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी एवं की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में सर्वप्रथम महिला बीट पुलिस कर्मियों से उनकी बीट की सूचनाओं, बीट से सम्बन्धित समस्याओं को जाना गया एवं बीट बुकों का अवलोकन किया गया तथा विस्तार से निर्देशित करते हुए अवगत कराया गया ।
प्रत्येक थाने पर महिलाओं, बालिकाओं, युवतियों एवं बच्चों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में उनका सम्बन्धित अभिलेखों में उचित इन्द्राज करते हुए उनके समुचित निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया साथ ही अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण के दौरान गांव से सूचनाएं प्राप्त करने के लिए अपना स्वयं का नेटवर्क तैयार किये जाने तथा गांव से प्रत्येक छोटे-बड़े अपराध की सूचना प्राप्त किये जाने तथा वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में लाये जाने व उनका समुचित समाधान कराये जाने हेतु बताया गया साथ ही थाने पर आने वाले फरियादियों से मधुर एवं शालीनतापूर्वक व्यवहार किये जाने तथा अपराध एवं अपराधियों की सटीक जानकारी रखने व बाहरी व्यक्तियों के बीट में आवागमन व एन्टीरोमियों टीमों द्वारा भीड़ भाड़ वाले बाजार, स्कूल, कालेजों के आसपास एवं छात्र व छात्राओं के जाने वाले रास्तों पर सक्रिय रहकर मंचले युवकों की निगरानी, छात्राओं व युवतियों की सहायता, सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतने एवं बीट क्षेत्र से सूचनाएं संकलित किये जाने हेतु विस्तार से निर्देशित किया गया है । गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती व महिला बीट आरक्षी, मुख्य आरक्षी एवं उपनिरीक्षकगण मौजूद रही ।