दरअसल मामला यह है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के आरोप में जेल गए थे ।
कल उनको जमानत मिली है जेल से बाहर आने की खुशी को उनके समर्थकों ने कुछ इस अंदाज में जाहिर किया कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर पटाखे जला डाले जबकि दिल्ली में पटाखे (आतिशवाजी)पर पावंदी लगी हुई है।
इसके वावजूद भी आतिशवाजी की। इसको संज्ञान लेके पुलिस ने कई अज्ञातों पर केश दर्ज कर दिया है।