थाना अमांपुर व सिढ़पुरा पुलिस ने दो आरोपी दबोचे। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाना अमांपुर व सिढ़पुरा पुलिस ने दो आरोपी दबोचे।

कासगंज,


थाना अमांपुर पुलिस द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

          थाना अमांपुर पुलिस द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के वांछित अभियुक्त प्रदीप पुत्र सतीशचन्द नि0 भुजपुरा थाना सहावर जनपद कासगंज हाल नि0 मौ0 किदवई नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।  


.................


थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 

थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा आरोपी रवि पुत्र शिवराज नि0 ग्राम निवऊआ थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को दौरान चैकिंग मय 01 अवैध देशी तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभि0 की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिढ़पुरा पर मु0 पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।  


Post Top Ad