राल ब्लॉक के गाँव जंसोदा में माता बैठक आयोजित - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

राल ब्लॉक के गाँव जंसोदा में माता बैठक आयोजित

 


शून्य से 5 साल तक के बच्चों को डायरिया से बचाव के लिए किया जागरूक


20 सेकंड तक हाथ धोएं 


कासगंज 24 सितम्बर 2024।


 जनपद मथुरा के ब्लॉक राल के जंसोदा गाँव में जागरण पहल संस्था के द्वारा माता बैठक का आयोजन किया।


 रेकिट इंडिया और जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित परियोजना”डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया”डायरिया नेट जीरो  कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े पैमाने जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को डायरिया प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में विश्व स्वास्थ्य संघटन(डब्ल्यू .एच.ओ.)के सात बिन्दुओं पर विशेष बल दिया गया।


जिला समन्वयक निदा खानम ने बताया कि जागरण पहल की टीम द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर माता बैठक का आयोजन किया, व गांव में घर घर जाकर ओ.आर.एस., जिंक और शौचालय की साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई। माता बैठक में अधिक संख्या में महिलाएं शामिल हुई। उन्होंने बताया अपने हाथों को गीला करें ,साबुन लगाएँ, साबुन बनाएँ और अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक रगड़ें, अपनी कलाइयों, दोनों हाथों के पिछले हिस्से, अपनी उंगलियों के बीच की जगह अपने हाथों को आपस में रगड़न आपके हाथों को साफ करने में मदद करता है। बहते पानी के नीचे अपने हाथ धोएँ। सुनिश्चित करें कि सारा साबुन निकल गया है। अच्छी तरह से धोएं और सुखा लें।






जिला समन्वयक ने बताया कि डायरिया से बचाव के लिए टीम द्वारा आशा ,आगनवाड़ी के साथ घर घर जाकर लोगो को दस्त से  बचाव और उपचार की जानकारी दी जा रही है, साथ ही ओ आर  एस काउंटर लगाना ,सामुदायिक एवं उपकेंद्र बैठक में भी जागरण पहल की पूरी टीम द्वारा सहयोग किया जा रहा है


ब्लॉक समन्वयक शिपरा ने माताओं को दस्त एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है ,यदि समय पर इसका उपचार न किया गया तो। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ओ. आर. एस. व जिंक की गोली के सेवन का भी गांव गांव में व्यापक जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। यदि समय पर डायरिया का उपचार नहीं किया गया तो बच्चा कुपोषित भी हो सकता है, जिससे वह अन्य बीमारियों के चपेट में भी आ सकता है। डेटॉल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत हाथ धोने के 6 चरण और शौचालय की उपयोगिता, टीकाकरण, स्तनपान, रोटा वायरस के वैक्सीन और साफ सफाई के  फायदे के बारे  में भी बताने का कार्यक्रम व्यापक रूप से किया जा रहा है।


इस दौरान आंगनवाड़ी कमलेश देवी,आंगनवाड़ी प्रेमवती,आशा माया,साहिका लक्ष्मी,सावित्री,गुड्डी व लाभार्थी मौजूद रहे।

Post Top Ad