कासगंज
अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा द्वारा समाज में महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान एवं जागृति के उद्देश्य से वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु आगरा जोन स्तर पर अभियान ऑपरेशन जागृति, मिशन शक्ति, एण्टी रोमियों व महिला बीट भ्रमण का संयुक्त रूप से वृहद अभियान संचालित किया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 24.09.2024 को अपर्णा रजत कौशिक, पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों अभियान के प्रोग्राम आयोजित किया गये है ।
अभियान के क्रम में थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत बीके जैन इन्टर कालेज व सैलई, थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्रहलादपुर, थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिलराम व राना इन्टर कालेज, थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सहावर, थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत कुसुमा देवी इन्टर कालेज, थाना सुन्नगढी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किसौल, थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम प्यारमपुर व एसकेएम इन्टर कालेज, थाना सिढपुरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सिढ़पुरा व जगदम्बा इन्टर कालेज, थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बहोरा, थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सनौड़ी व पंचायती बाग मन्दिर पार्क में “महिला सुरक्षा अभियान” के कार्यक्रम आयोजित किये गये । कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं, युवतियों , बालिकाओं, अभिभावकों में वैचारिक, व्यावहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु उनकी सुरक्षा, सम्मान, साइबर हिंसा से सम्बन्धित बिन्दुओं कों इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी दी गई । तकनीकि एवं इण्टरनेट के दौर में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का सतर्कता, सजगता से उपयोग करने तथा साइबर हिंसा एवं किसी अपराध का बोध होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन पर बिना संकोच किये शिकायत कर पुलिस सहायता प्राप्त करने एवं संचालित महिला हेल्पलाइन 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 आदि के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया है ।
अभियान के दौरान राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज व शाहिदा नसरीन क्षेत्राधिकारी सहावर द्वारा कस्बा सहावर गांधी इन्टर कालेज, राजकुमार पाण्डे क्षेत्राधिकारी पटियाली एसएस वैदिक इन्टर कालेज कस्बा गंजडुण्डवारा एवं आंचल चौहान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थाना कासगंज अन्तर्गत ग्राम नगला भूड़ में उपस्थित रहकर जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अभियान को कर्मचारियों सहित संचालित किया गया है तथा सभी के द्वारा महिला सुरक्षा से सम्बन्धित अभियान के उद्देश्यों महिला/बालिकाओं/युवक/युवतियों/अभिभावकों को जानकारी देकर जागरुक किया गया है, साथ ही ग्राम समाज एवं आसपड़ोस में अन्य लोगों को भी जागृत किये जाने हेतु प्रेरित किया गया है । अभियान की सफलता के लिए सम्मानित स्थानीय मीडिया कर्मियों को प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निभाये जाने हेतु अपील की गयी है ।