कासगंज,
सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज के तत्वावधान मे एक प्रतिनिधिमंडल नवागंतुक क्षेत्राधिकारी सदर आंचल चौहान सेV मिलकर शिष्टाचार भेट की वही अपनी विभिन्न समस्याओ से उनको अवगत कराया जिला अध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी,जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ,जिला प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता शहर अध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया के नेतृत्व मे मिले प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्राधिकारी को अपनी वेदना बताते हुये कहा कि शहर के एक मात्र प्रभूपार्क मे रात्रि मे पुरूष एवं महिलाए टहलने जाती है उक्त प्रभूपार्क मे रात्रि अराजक तत्वो का जमावड़ा रहता है।
बही बाइक राइडर्सौ द्वारा बाइको को दौडाया जाताहै,उस पर अविलम्ब रोक लगनी चाहिये बही अराजक तत्वो का प्रभूपार्क मे प्रवेश निषेध होना चाहिए अध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया,शहर कोषाध्यक्ष ललित बिडला , युवा अध्यक्ष विबेक वर्मा ने कहा अनावश्यक सर्राफा व्यापारी का उत्पीड़न ना किया जाये,संसदीय महामंत्री विपुल गर्ग ,कोषाध्यक्ष राहुल बिडला ने कहा कि सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारीगणो को विश्वास मे लेकर ही यदि कोई दोषी सराफा व्यवसायी है तो उसको उसके परिवार की उपस्थिति मे ही बुलाया जाये,ना कि किसी भी सराफा व्यवसायी को उसकी दुकान खाली छोडकर ही उठाया जाये, सर्राफा व्यापारी ललित बिडला सुरेन्द्र.माहेश्वरी ने कहा कि सर्राफा व्यवसायी का हित सर्वोपरि है। प्रतिनिधिमंडल की समस्त समस्याओ क्षेत्राधिकारी महोदया ने गंभीरतापूर्वक सुनकर कहा कि समस्त सर्राफा व्यापारी पूरी ईमानदार एवं पूर्ण निष्ठा से सर्राफा व्यवसाय करे और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दे बही कोतवाली प्रभारी श्री भाटी जी शहर के समस्त सर्राफा व्यवसायियो से अपील करते हुए कहा की समस्त सर्राफा व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठान के बहार कैमरे अवश्य लगायें,और पुलिस को निरंतर सहयोग प्रदान करें।