नवागत पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज एवं राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना /शाखा प्रभारियों के साथ की गयी समीक्षा गोष्ठी एवं दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नवागत पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कासगंज एवं राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना /शाखा प्रभारियों के साथ की गयी समीक्षा गोष्ठी एवं दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।

कासगंज,

           नवागत पुलिस उपमहानिरीक्षक  प्रभाकर चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक एवं राजपत्रित अधिकारियों व थाना/शाखा प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । इस दौरान डीआईजी महोदय द्वारा सभी से परिचय किया गया ।


तत्पश्चात अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही एवं आगामी त्यौहारों पर संवेदनशीलता के दृष्टिगत सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखते हुए छोटी से छोटी घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाने तथा घटनाओं को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये तथा सनसनीखेज वारदातों पर तत्काल कार्यवाही की जाये एवं विवेचनाओं को अनावश्यक लम्बित ना रखा जाये तथा सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने एवं यूपी 112 पर प्राप्त शिकायतों पर पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 

Post Top Ad