कासगंज,
थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी सुरजीत सिंह पुत्र बहोरन निवासी नगला खारी थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । न्यायालय से उपरोक्त अभियुक्त का गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जो न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था । गिरफ्तार अभि0 के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
.....….............
थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार,
थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा वांछित 02 आरोपी 1. हम्वीर उर्फ करु पुत्र साधू सिंह निवासी ग्राम नगला रधी थाना सि0पुर वैश्य जनपद कासंगज 2. कृपाशंकर पुत्र कंचन निवासी ग्राम नगला रघी थाना सि0पुर वैश्य जनपद कासंगज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 01 मोटर साइकिल (चोरी की), 03 अण्डा क्रेट, 04 लड़ी नमकीन, 55 अदद साबुन नहाने व कपड़े धोने के, 02 कट्टी रिफाइंड चंवल मार्का दो-दो किलो, 01 kg घी, 03 अदद साड़ी, 24600 रूपये नकद, चोरी करने का सामान (एक ग्राइंडर कटर ,03 व्लेड ग्राइंडर, 20 मीटर बिजली की केवल, 02 काँच कटर, 01 टैस्टर, तीन अदद रिंच , 01 कैची , 02 इंचीटेप) बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार अपराधियों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 15/16.09.2024 की रात्रि में बधराई तिराहे पर परचून की दुकान से तीन अदद अण्डा क्रेट, चार लड़ी नमकीन व 400 रूपये बरामद किये जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मुकद्दमा पंजीकृत है तथा दिनांक 19.08.2024 की रात्रि में मैन बाजार में नवरंग वस्त्रालय की दुकान का शटर काटकर साड़िया व कुछ कपड़े चुराये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मुकद्दमा पंजीकृत है तथा दिनांक 27/28.08.2024 की रात्रि में मौ0 गुहाई अग्रवाल धर्मशाला के पास फर्रूखाबाद से एक मोटर साइकिल सुपर स्पेलेण्डर चोरी की थी व पास में ही मठिया देवी मन्दिर के पास से किडस क्लोथ की दुकान से कुछ रूपये चोरी किये थे, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली फर्रूखाबाद जनपद फर्रूखाबाद में मुकद्दमा पंजीकृत है तथा कस्बा पटियाली के मैन बाजार नरदौली रोड पटियाली से परचून की दुकान से शटर काटकर 55 साबुन नहाने व कपड़े धोने के व दो कट्टी रिफाइंड दो-दो किलोग्राम व 01 kg घी व 24,200 रूपये चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में पटियाली पर मुकद्दमा पंजीकृत है । गिरफ्तार अभि0गण को विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।