माता-पिता वो हैं, जो करें मासूमों की परवाह ,भूल से भी ना करें, उनका 'बाल-विवाह , बाल विवाह कानूनन अपराध है।" बाल-विवाह सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर नजदीकी थाने अथवा "चाइल्ड हेल्पलाइन- 1098" पर सूचित करें। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

माता-पिता वो हैं, जो करें मासूमों की परवाह ,भूल से भी ना करें, उनका 'बाल-विवाह , बाल विवाह कानूनन अपराध है।" बाल-विवाह सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर नजदीकी थाने अथवा "चाइल्ड हेल्पलाइन- 1098" पर सूचित करें।

कासगंज,


● महिलाओं को घरेलू हिंसा, लैंगिक उत्पीड़न, पॉक्सो और बाल विवाह जैसे मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई।

● महिला, बालिकाओं में सुरक्षा और वैचारिक परिवर्तन एवं सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया।

● महिलाओं को साइबर अपराधों से बचने के लिए जानकारी एवं जागरूक किया गया।


             उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में दिनांक 30.10.2024 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है ।


             इस दौरान महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल आयोजित कर प्राथमिकता के आधार बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं उससे बचाव के संबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि बाल विवाह की वजह से बालिकाओं को स्कूल छोड़ना पड़ सकता है, इससे उसकी नौकरी करने और समुदाय में योगदान देने की क्षमता कम हो जाती है, बाल विवाह से बालिकाओं को घरेलू हिंसा और शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों का शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है, बाल विवाह का असर सिर्फ़ लड़की पर ही नहीं बल्कि उसके परिवार और समुदाय पर भी पड़ता है। बाल विवाह आयोजन की शिकायत / सूचना मिलने पर ऐसे विवाह को तुरन्त रोकने के लिए पुलिस द्वारा तत्काल उचित कार्यवाही की जाती है। इसलिए बाल-विवाह सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी होने अथवा उसके पीड़ित बनने से पहले अपने नजदीकी थाने अथवा "चाइल्ड हेल्पलाइन- 1098" पर सूचना दें।


            इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति अभियान के मुख्य उद्देश्यों से महिलाओं में वैचारिक, व्यवहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ रिलेशनसिप एवं साइबर हिंसा, प्रेम सम्बन्धों में घर से पलायन एवं महिलाओं की सहायता हेतु बने कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग कर झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने के दुष्परिणामों एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग किये जाने एवं किसी अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर शिकायत करने से सम्बन्धित बिन्दुओं कों इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया व शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारे में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी ।

Post Top Ad