एस पी द्वारा पैदल गस्त, 116 वाहनों के चालन, डायल 112 के बारे में पुलिस द्वारा जागरूकता, ऐसी पूरी खबरें देखिए। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एस पी द्वारा पैदल गस्त, 116 वाहनों के चालन, डायल 112 के बारे में पुलिस द्वारा जागरूकता, ऐसी पूरी खबरें देखिए।

 जनपद कासगंज , 23.10.2024

यातायात प्रभारी कासगंज द्वारा जनपद में चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान, अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 116 वाहनों के किये गये चालान ।   

          लक्ष्मण सिंह, प्रभारी यातायात कासगंज मय टीम द्वारा जनपद में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एच0एस0आर0पी0 व स्पीड लेजर मशीन गन (इंटरसेप्टर उपकरण) से ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के सम्बन्ध में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 116 वाहनों के चालान किये गये हैं एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने, ओवर स्पीड/वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग/नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों द्वारा वाहन ड्राइविंग करने पर अभिभावको के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए जागरुक किया गया है । 

...........................



         उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से सामाजिक चेतना संवेदनशीलता एवं मानवीयता के एहसास से ओतप्रोत  'एक पहल ' अभियान सतर्क नागरिक – सुरक्षित प्रदेश की अवधारणा पर प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद कासगंज द्वारा दिनांक 23.10. 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस एवं शासन द्वारा संचालित आक्समिक सेवाएं – डायल यूपी 112, पुलिस फायर सर्विस, मेडिकल सेवा 108 एम्बुलेन्स, महिला पीआरवी, नाइट स्कॉर्ट एवं सवेरा योजना की जानकारी कस्बा बिलराम, राना इण्टर कॉलेज ढोलना व गढ़ी तिराहा कस्बा ढोलना में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को जानकारी देकर किया गया है जागरूक । किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करने हेतु सभी को अवगत कराते हुए प्रेरित किया गया है । 

...................…..


पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से कस्बा बिलराम में किया गया पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, स्थानीय लोगों से किया संवाद ।


         थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बिलराम में मिश्रित आबादी, बाजार, एवं भीडभाड वाले क्षेत्राें में किया पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आमजन/व्यापारी/ दुकानदारों से संवाद कर समस्याए जानी गयी, स्थानीय पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से रात्रि नियमित गश्त, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की निरन्तर चैकिंग, पुराने अपराधी, जेल से छूटकर आये अपराधियों का सत्यापन किये जाने एवं चीता मोबाइल व थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी को क्षेत्र में रात्रि मोबाइल टीमें निकाले जाने हेतु निर्देशित किया गया है । 

Post Top Ad