समाज में महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान एवं जागृति के उद्देश्य से वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु आगरा जोन स्तर पर अभियान ऑपरेशन जागृति, मिशन शक्ति, एण्टी रोमियों व महिला बीट भ्रमण का संयुक्त रूप से वृहद अभियान संचालित किया गया है । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

समाज में महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान एवं जागृति के उद्देश्य से वैचारिक व व्यावहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु आगरा जोन स्तर पर अभियान ऑपरेशन जागृति, मिशन शक्ति, एण्टी रोमियों व महिला बीट भ्रमण का संयुक्त रूप से वृहद अभियान संचालित किया गया है ।

कासगंज

           अपर्णा रजत कौशिक, पुलिस अधीक्षक कासगंज, राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज एवं आंचल चौहान क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल कासगंज में अभियान को संचालित किया गया इस अवसर पर विद्यालय उपस्थित महिलाओं/युवतियों/छात्र/छात्राओं/अभिभावकों एवं उपस्थित स्कूल स्टाप को अभियान के मुख्य उद्देश्यों से महिलाओं में वैचारिक, व्यावहारिक परिवर्तन लाये जाने हेतु उनकी सुरक्षा, सम्मान,स्वस्थ रिलेशनसिप एवं साइबर हिंसा, प्रेम सम्बन्ध में घर से पलायन एवं महिलाओं की सहायता हेतु बने कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग कर झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने के दुष्परिणामों एवं


सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग किये जाने एवं किसी अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर शिकायत करने से सम्बन्धित बिन्दुओं कों इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया व शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देकर आपात स्थिति में उनकी सहायता प्राप्त करने हेतु अवगत कराया गया है । 


अभियान के क्रम में थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत प्रा0वि0 मोहनपुरा, थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत गायत्री इन्टर कालेज व ग्राम नगला खली, थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत श्री छदामी इन्टर कालेज व ग्राम पंचायत धावली, थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत भिलोली, थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत मीरा देवी इन्टर कालेज कस्बा अमांपुर व ग्राम पंचायत बनसई वन, थाना सुन्नगढी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत गजौरा व ग्राम अजीत नगर, थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत थाना गाव व ग्राम पंचायत अशोकपुर,  थाना सिढपुरा क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बकावली व ग्राम पंचायत पचरोई, थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्रान्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम म्याऊ व ग्राम पंचायत नरदौली, थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत नाथूराम सुशीला देवी इन्टर कालेज व ग्राम पंचायत बहारपुर में “महिला सुरक्षा अभियान” के कार्यक्रम आयोजित किये गये । 


अभियान के दौरान शाहिदा नसरीन क्षेत्राधिकारी सहावर, थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्रीन गुड पब्लिक स्कूल व राजेश पाण्डे क्षेत्राधिकारी पटियाली, थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामछितोनी एवं जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में अभियान को टीम एंटी रोमियो, महिला बीट कर्मी एवं मिशन शक्ति सहित महिला सुरक्षा से सम्बन्धित अभियान के उद्देश्यों से महिला/बालिकाओं/युवक/युवतियों/अभिभावकों को जानकारी देकर जागरुक किया गया है साथ ही ग्राम समाज एवं आसपड़ोस में अन्य लोगों को भी जागृत किये जाने हेतु प्रेरित किया गया है । अभियान की सफलता के लिए सम्मानित स्थानीय मीडिया बन्धुओं से अनुरोध है कि प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान करें ।  

Post Top Ad