आज दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को सेक्टर 17 में एलआईसी ऑफिस यूनिट 1 के बाहर लियाफी (लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया) ने एल.आई.सी. द्वारा मनमाने तरीके से किए गए बदलाव के खिलाफ रोश प्रदर्शन किया।
आज दिनांक 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया 1964 के सभी साथीयों ने लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की मैनेजमेंट की तरफ से किए गए मन माने बदलाव जैसे कि बेसिक प्रीमियम में बढ़ोतरी, सम एश्योर्ड मिनिमम 75000/- से बढ़ा कर 200000/- करना, लाइफ इंश्योरेंस की उम्र जो कि पहले 55 से 60 वर्ष के बीच में थी कम करके 50 करना और एजेंट के कमिश्नर में कटौती करना जैसे बदलावों के खिलाफ चंडीगढ़ सेक्टर 17 में एल.आई.सी. ऑफिस यूनिट 1 के बाहर रोश प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में लियाफी के सभी एजेंट मेंबर्स एकत्रित हुए जिसमें सभी मेंबर्स ने काले रंग की पट्टी बांधकर शांतमई ढंग से प्रदर्शन किया और चंडीगढ़ यूनिट 1 के लियाफी के प्रधान श्री अनिल कुमार जी ने सभी को संबोधित किया और इन सभी मनमाने बदलावों को वापस लेने के लिए एलआईसी के ऊपर दबाव बनाने की स्ट्रेटजी तैयार की गई इसमें चंडीगढ़ के लियाफी के सेक्रेटरी के. के. मरवाहा जी ने भी अनिल जी का सहयोग किया और उन्होंने सभी एजेंट साथियों को संबोधित करते हुए इन सभी मुश्किलों का समाधान करने के लिए जो भी प्रयास किया जा रहे हैं उनसे अवगत कराया और आगे की जो भी प्लानिंग है वह सारे मेंबर्स के साथ डिस्कस की।
जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़