उत्तर प्रदेश पुलिस एवं शासन द्वारा संचालित आकस्मिक सेवाओ से कराया अवगत। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं शासन द्वारा संचालित आकस्मिक सेवाओ से कराया अवगत।

जनपद कासगंज


पुलिस अधीक्षक यूपी 112 मुख्यालय, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में अपर्णा रजत कौशिक,पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में व राजेश भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से सामाजिक चेतना संवेदनशीलता एवं


मानवीयता के एहसास से ओतप्रोत  'एक पहल 'अभियान ,सतर्क नागरिक – सुरक्षित प्रदेश की अवधारणा पर प्रभारी निonरीक्षक यूपी 112 जनपद कासगंज द्वारा दिनांक 21-10-2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस एवं शासन द्वारा संचालित आकस्मिक सेवाएं – डायल यूपी 112, पुलिस फायर सर्विस, मेडिकल सेवा 108 एम्बुलेन्स, महिला पीआरवी, नाइट स्कॉर्ट एवं सवेरा योजना की जानकारी तहसील परिसर पटियाली, मैन चौराहा पटियाली, आरबीएस महाविद्यालय पटियाली में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को जानकारी देकर किया गया है जागरुक । किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करने हेतु सभी को अवगत कराते हुए प्रेरित किया गया है । 

Post Top Ad