जनपद कासगंज,
थाना कोतवाली कासगंज पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते 04 आरोपी गिरफ्तार, 8800 रुपए व ताश पत्ते बरामद।
कोतवाली कासगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल चूका वाला खेत मंदिर के पीछे सोरों गेट से अपराधी 1. शेरसिंह पुत्र जमुना प्रसाद नि0 सोरों गेट थाना व जनपद कासगंज 2. उमेश पुत्र विनोद नि0 सोरो गेट थाना व जनपद कासगंज 3. जितेन्द्र पुत्र गंगा सिंह नि0 सोरो गेट थाना वजिला कासगंज 4. दीपक सिंह पुत्र स्व0 रामवावू नि0 सोरो गेट थाना व जिला कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है तथा अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से कुल 8800/- रूपये मय 52 ताश पत्ता बरामद किये गये हैं जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 689/2024 धारा 13 जी एक्ट जुआ पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
.................
जनपदीय पुलिस द्वारा 05 वारण्टी आरोपियों को किया गिरफ्तार,
जनपदीय पुलिस द्वारा 05 वारण्टी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । न्यायालय से उपरोक्त आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट जारी हुये थे, जोकि न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
गिरफ्तार अपराधी-
थाना सुन्नगढीः-
1.उपेन्द्र सिंह पुत्र वीरपाल निवासी खिजरपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज ।
2.वीरपाल सिंह पुत्र जोधा सिंह निवासी उपरोक्त ।
थाना सोरोः-
3.यशपाल पुत्र राजेन्द्र निवासी दुर्गा कॉलोनी मानपुर नगरिया थाना सोरों जनपद कासगंज ।
थाना सिकन्दरपुर वैश्यः-
4.शिवदयाल पुत्र गनपति निवासी उस्मानपुर थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज ।
5.लालाराम पुत्र गनपति निवासी उपरोक्त ।
...........…........
थाना पटियाली पुलिस द्वारा नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना पटियाली पर पोक्सो में वांछित आरोपी हिमांशु उर्फ प्रमोद पुत्र भीमसैन निवासी फरीदपुर सैदवाड़ा थाना शमशावाद जिला फर्रुखावाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारशुदा आरोपी हिमांशु उर्फ प्रमोद को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।