एटा–थाना कोतवाली नगर एटा पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली नगर एटा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को मय दो अदद तमंचा व 315 वोर के साथ गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नरायन सिंह के कुशल व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्वेक्षण में अपराध एव अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर एटा पर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग कल दिनांक 24.10.24 को समय 12.20 बजे करवला वाली गली जीटी रोड कोतवाली नगर एटा से अभियुक्त -1- देव यादव S/O गोपाल सिंह ग्राम नगला पिडियार थाना कोतवाली देहात उम्र करीव 19 वर्ष 2- कुनाल उर्फ आजाद S/O अजय कुमार निवासी ग्राम नगला गलू थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 19 वर्ष को मय 02 अदद अवैध तमंचा 315 के साथ गिरफ्तार किया गया । अबैध तमंचा की बरामदगी के सम्बन्ध मे अ0सं0 492/24 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम देव यादव व मु0अ0सं0 493/24 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम कुनाल उर्फ आजाद पंजीकृत किया गया है ।उक्त सम्बन्ध मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभि0 – 1- 1- देव यादव S/O गोपाल सिंह ग्राम नगला पिडियार थाना कोतवाली देहात
2- कुनाल उर्फ आजाद S/O अजय कुमार निवासी ग्राम नगला गलू थाना कोतवाली देहात एटा
बरामदगी का विवरण – एक अवैध तमंचा 312 वोर
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान-- दिनांक 24.10.24 की समय 12.20 बजे करवला वाली गली जीटी रोड एटा
गिरफ्तार करने वाले अधि0/ कर्मचारी का नाम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश चौहान कोतवाली नगर एटा
2. उपनिरीक्षक श्री बृजमोहन सिंह कोतवाली नगर एटा
3. उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश कोतवाली नगर
4. हे0का0 352 शाहिद अली कोतवाली नगर
5. हे0का0 03 अरविन्द कुमार कोतवाली नगर
6. हे0का0 83 अनिल कुमार कोतवाली नगर एटा
7. का0 147शैलेन्द्र उपाध्याय कोतवाली नगर