आत्महत्या के दुष्प्रेरण, अबैध शस्त्र ,अबैध शराब नष्ट ,सटोरिया गिरफ्तार,बारन्टी अरेस्ट,जैसी खबरें देखें, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आत्महत्या के दुष्प्रेरण, अबैध शस्त्र ,अबैध शराब नष्ट ,सटोरिया गिरफ्तार,बारन्टी अरेस्ट,जैसी खबरें देखें,

थाना सहावर पुलिस द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में वांछित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 

         थाना सहावर पुलिस द्वारा  थाना सहावर में वांछित आरोपी हेमा देवी पत्नी राकेश निवासी चण्डौला थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ हाल निवासी ग्राम मामों थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज तथा अजय उर्फ रामू पुत्र छोटेलाल राजपूत निवासी गांव मामों थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

............................



 थाना ढोलना पुलिस द्वारा वर्ष 2021 से 2024  तक जब्त की गयी अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र के माल क्रमशः  आबकारी के 105 अभियोगों में बरामद 438 लीटर अवैध शराब को कराया गया नष्ट ।


            थाना ढोलना जनपद कासगंज के माल  न्यायालय के आदेशानुसार 105 माल आबकारी अधि0, 438 लीटर अवैध शराब (कीमत करीब 1,12076/- रुपये) एवं आयुध अधि0 के 69 अभियोगो से सम्बन्धित जब्त अवैध शस्त्र  एवं 03 माल शस्त्र फैक्ट्री से सम्बन्धित जब्त अवैध शस्त्र व उपकरण कुल 72 अभियोगो के माल आयुध अधि0 का विनष्टीकरण कराया गया है । 

            माल विनष्टीकरण की समुचित कार्यवाही उप-जिला मजिस्ट्रेट सदर कासगंज, क्षेत्राधिकारी नगर कासगंज, आबकारी निरीक्षक कासगंज, अभिय़ोजन अधिकारी कासगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना ढोलना एवं प्रधान लेखक थाना ढोलना की उपस्थिति में की गयी हैं । माल विनिष्टीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई है । 

........................


 थाना सोरो पुलिस द्वारा अवैध सट्टा की खाई बाड़ी करते हुये 01 सटोरिया को किया गिरफ्तार,

        थाना सोरो पुलिस द्वारा रेलवे फाटक के पास थाना क्षेत्र सोरो से अवैध सट्टा की खाई बाड़ी करते हुए 01 आरोपी दिनेश मोर्य पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम हुमांयुपुर थाना सोरो जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार सटोरिये के कब्जे से 870/- रूपये नगद व 01 सट्टा पर्चा बरामद हुए है । आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरो पर मु0 पंजीकृत कर आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है । 

............................


जनपदीय पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अपराधियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।

            जनपदीय पुलिस द्वारा  03 वारण्टी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।  न्यायालय से उपरोक्त आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट जारी हुये थे, जोकि न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी-

थाना कासगंजः-

1- संजय उर्फ रविन्द्र पुत्र दाताराम निवासी-जियाउद्दीन थाना व जिला कासगंज ।

थाना अमाँपुरः-

2- स्वरूप किशोर पुत्र कुँवरपाल निवासी ग्राम मुनीर नगर थाना अमाँपुर, कासगंज 

3- अनिल कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम नगला वधा थाना अमाँपुर, कासगंज ।


Post Top Ad