कासगंज ,
जनपदीय पुलिस द्वारा 05 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।
जनपदीय पुलिस द्वारा 05 वारण्टी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । न्यायालय से उपरोक्त आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट जारी हुये थे, जोकि न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी -
थाना सोरो-
1- सतीश पुत्र रघुराज सिंह निवासी प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज ।
2-होरीलाल पुत्र डालचन्द्र निवासी मकसूदावाद थाना सोरों जनपद कासगंज ।
थाना अमांपुर-
3- केत सिंह पुत्र डम्बर सिंह निवासी ग्राम जवाहरपुर थाना अमाँपुर जनपद कासगंज ।
4-भजनलाल पुत्र क्षेत्रपाल सिंह नि0 उपरोक्त ।
5. केत सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी ग्राम नगला बाँस थाना अमाँपुर कासंगज ।
........................
थाना पटियाली पुलिस द्वारा 01 मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।
जनपद में हो रही दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पटियाली क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेत़ृत्व में ग्राम रतनपुरी से हुई मो0 साईकिल चोरी की घटना का अनावरण किया जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना पटियाली पुलिस द्वारा रात्रि में अलीगंज तिराहा बाईपास थाना क्षेत्र पटियाली से 01 अपराधी इकेन्द्र पुत्र रधुवर दयाल निवासी ग्राम रतनपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज को मय 01 चोरी की मोटर साइकिल के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । उक्त मोटर साइकिल ग्राम रतनपुरी थाना पटियाली से चोरी हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना पटियाली पर मुकद्दमा पंजीकृत है एवं आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा की वृद्धि कर अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार आरोपी-
इकेन्द्र पुत्र रधुवर दयाल निवासी ग्राम रतनपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज
......................
थाना पटियाली पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, 02 अभि0गण को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गये 10,000/-रुपये बरामद ।
थाना पटियाली क्षेत्र में ग्राम वहद नगला मौजी में आढत की दुकान से बैग में रखे रुपये अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिये गये । उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डे के नेतृत्व में थाना पटियाली पर पंजीकृत मु0 के अनावरण किये जाने हेतु टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के क्रम में दिनांक 28-10-2024 को 02 अभि0गण 1-नीलेश उर्फ नन्कू पुत्र मनोज कुमार यादव निवासी ग्राम नगला मौजी थाना पटियाली जनपद कासगंज, 2- राहुल यादव पुत्र होशियार सिंह यादव निवासी उपरोक्त को आज दिनांक 28.10.2024 को लाल बहादुर तिराहा के पास जैथरा रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से उक्त घटना में चोरी किये 10,000/- रुपये बरामद हुए है । गिरफ्तार अभि0गण क विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।