कासगंज ,
प्रतिवर्ष सम्पूर्ण देश में "लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल" के जन्मदिवस दिनांक 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इसी क्रम में दिनांक 31.10.2024 को दीपावली पर्व का अवकाश होने के फलस्वरुप आज दिनांक 29.10.2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस कार्यालय प्रागंण में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता की शपथ दिलाई गई । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल एवं देश के प्रथम गृहमंत्री के रुप में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता एवं अखण्डता के लिए किये गये सराहनीय कार्यों के बारे में जानकारी दी गई । इसी क्रम में कासगंज पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों पर भी राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ ली गयी है ।