हम सबका यही नारा है भारत स्वच्छ बनाना है, हनुमंत धाम में अनूठे अंदाज में मनाया स्वच्छता अभियान - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

हम सबका यही नारा है भारत स्वच्छ बनाना है, हनुमंत धाम में अनूठे अंदाज में मनाया स्वच्छता अभियान

 आज श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40 बी में नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती एक अलग और अनूठे  अंदाज में मनाई गई। इस उपलक्ष में महात्मा गांधी जी का  11'/6' चश्मा बनाया गया। जहां महात्मा गांधी देश को आजाद करवाने में सक्रिय थे वहीं उनके देश को स्वच्छ भारत बनाने में बहुत बड़ा योगदान है।


इस उपलक्ष में श्री हनुमंत धाम की प्रधान  नीना तिवारी ने कहा कि हम महात्मा गांधी के चश्मे के द्वारा लोगों को यह बताना चाहते हैं कि हमें भी अपने देश को स्वच्छ भारत बनाना है तथा एक कदम स्वच्छता की और बढ़ाना है। चश्मे के माध्यम से महात्मा गांधी जी की के उच्च आदर्श उनकी दूरदर्शिता और उनके मन में एक सपने को कि हमारा भारत देश एक दिन चांद पर पहुंचे पूरे विश्व में मशहूर हो। गांधी जी की इसी दूरदर्शिता और उनके सपने को पूरा करते हुए पिंक ब्रिगेड की महिलाओं ने अपने एरिया की सफाई की तथा वहां पर चल रहे कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों से शपथ दिलवाई कि वह अपने भारत को अपने देश को ही नहीं अपनी गलियों को भी स्वच्छ बनाएंगे। महात्मा गांधी के शांति और अहिंसा के बारे में लोग जानते है, परंतु उन्होंने जिस प्रकार सत्याग्रह, शांति व अहिंसा के रास्तों पर चलते हुए अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया, उसका कोई दूसरा उदाहरण विश्व इतिहास में देखने को नहीं मिलता। 

इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद, गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, कृष्णा, कंचन, सुमन ठक्कर, उर्मिल, कमलेश, राज कालिया, लवली, सुशीला  इत्यादि मौजूद थे।


जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़


Post Top Ad