शराब माफिया, पोक्सो एक्ट वांछित,जुआरियों,सटोरियों का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दबोचा। देखें खबर। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

शराब माफिया, पोक्सो एक्ट वांछित,जुआरियों,सटोरियों का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दबोचा। देखें खबर।

जनपद कासगंज,

 थाना सोरों पुलिस द्वारा एक अभियुक्त किया गिरफ्तार, 23 पौवा अवैध देशी शराब बरामद।


           थाना सोरों पुलिस द्वारा अभियुक्त अमर सिंह उर्फ टोपर पुत्र नरपति सिंह निवासी प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज को एनआर स्कूल के पास से 23 पौवा अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सोरों पर मु0 आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

.........….............



थाना अमाँपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।   

        थाना अमाँपुर पुलिस द्वारा आज  01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । न्यायालय से उपरोक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जोकि न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था एवं गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।


गिरफ्तार आरोपी-


थाना अमाँपुरः-

1-महावीर सिंह पुत्र अंगद सिंह निवासी खजुरारा थाना उझियानी जनपद बदाँयु,

.........….......…..…


 थाना सहावर पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के वांछित को किया गिरफ्तार।


         थाना सहावर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धनसिंहपुर थाना सहावर जनपद कासगंज को ग्राम धनसिंहपुर अभियुक्त के खेत से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -

1. सोनू पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धनसिंहपुर थाना सहावर जनपद कासगंज 

............................



थाना पटियाली पुलिस द्वारा 05 जुआरियों को किया गिरफ्तार,  

          जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा दिनांक 30.10.2024 को ग्राम देवी नगला थाना क्षेत्र पटियाली से 05 अभियुक्तों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से कुल 11630/- रूपये नगद एवं 01 अदद ताश गड्डी बरामद हुई हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटियाली पर मु0 पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है ।


*गिरफ्तार आरोपियों का नाम, पता -

1. सुरजन सिंह पुत्र दुर्जन सिंह निवासी ग्राम घौसगंज थाना पटियाली जनपद कासगंज

2. राम प्रकाश पुत्र मिश्रीलाल निवासी देवी नगला थाना पटियाली जनपद कासगंज

3. वीरेश पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम गंगपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज

4. विजय सिंह पुत्र राम अवतार निवासी उपरोक्त

5. राम गोपाल पुत्र गंगाराम निवासी उपरोक्त


Post Top Ad