जनपद हाथरस थाना सिकंदराराऊ के गांव नासिरपुर से चोरी की घटना सामने आयी है। जहां दिनदहाड़े एक चोर ने मौका देखकर खूंटा से बंधी एक भैंस को खोलकर लेकर चल दिया। जैसे ही चोर चोरी के इरादे से भैंस को लेकर चला वैसे ही भैंस स्वामिनी की नजर इस मंजर पर पड़ी वैसे ही चिल्ला पड़ी चीख पुकार सुन आस पास से लोग आए यह देख चोर भैंस को वहीं छोड़ कर भाग खड़ा हुआ।
गांव के ही कुछ लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए चोर का पीछा किया और भागकर चोर को पकड़ लिया, जिससे चोर भागने में नाकाम रहा। तुरंत ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया और गांव वालों ने चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी भैंस चोरी की घटना घट चुकी है।