शहर की समस्याओ को लेकर अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव से एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका मे मिला। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

शहर की समस्याओ को लेकर अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव से एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका मे मिला।

 जिला सर्राफा एसोसिएशन के तत्वावधान मे जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पल्तानी जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ जिला प्रभारी राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व मे शहर की समस्याओ को लेकर अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव  से एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका मे मिला ।


जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने अधिशासी अधिकारी को शहर की समस्याओ से अवगत कराते हुये बताया कि शहर को बंदरो का आतंक अत्याधिक बढ गया है इससे निजात दिलाया जाना अति आवश्यक है,शहर की ड्रेनेज व्यवस्था को सही किया जाना अति आवश्यक है,बही शहर के एक मात्र प्रभू पार्क मे रात्रि मे टहलने हेतु शहर की जनता जाती है तो अंधकार मे टहलने मे अत्याधिक परेशानी का सामना करना पडता है,अतः लाईटो को अविलम्ब सही कराया जाये एवं हाई मास्क लाईट जो बंद पडी है उसको विधिवत रुप से सुचारु किया जाये,वही गांधी मूर्ति व विलराम गेट पर  नालो के ऊपर जो लोहे के जाल पडे हुये है बह आये दिन टूट जाते हैं जिससे किसी दिन भयानक हादसा हो सकता है अतः उक्त जालो को हटाकर उसका स्थायी समाधान किया जाये । बही चारो गेटो के  बाजार की सडके जो कि पूर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण होकर गडडो मे तब्दील हो गयी है उक्त सडको को जेसीबी से उखडबाकर पुनः आर सीसी से बनायी जाये,जिससे मजबूती अत्याधिक आयेगी। उक्त समस्त समस्याओ को सुनकर अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि आपकी समस्याओ को शीध्र पटल पर उतारते हुये  उनका निराकरण अति शीध्र कराया जायेगा इस अवसर पर राहुल बिडला,विवेक वर्मा, विपुल गर्ग,सुरेन्द्र माहेश्वरी,कपिल माहेश्वरी,ललित बिडला,रोहतास यादब,सहित पालिका की ओर से मुख्य सफाई निरीक्षक विनोद कुमार ,सफाई निरीक्षक प्रमोद कुमार उपस्थित थे।


रिपोर्ट - RK वर्मा

Post Top Ad