कासगंज,
थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार,
थाना सिकन्दरपुर वैश्य के वाँछित आरोपी बादल पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम नबावगंज नगरिया थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को मुकदमा की वादिया को एसिड देकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने व अवैध वसूली के प्रयास के आरोप में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा दिनांक 21-10-2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
.........................
थाना सहावर पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार,
थाना सहावर पुलिस द्वारा आरोपी हरीश पुत्र राजपाल निवासी ग्राम सादिकपुर थाना सहावर जिला कासगंज को गंज रोड़, कस्बा सहावर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। अपराधी की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
...…..............…....
जनपदीय पुलिस द्वारा 06 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।
जनपदीय पुलिस द्वारा 06 वारण्टी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । न्यायालय से उपरोक्त अपराधियों के गिरफ्तारी वारंट जारी हुये थे, जोकि न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।