नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहारों के दृष्टिगत कस्बा गंजडुण्डवारा का भ्रमण किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहारों के दृष्टिगत कस्बा गंजडुण्डवारा का भ्रमण किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जनपद कासगंज

        अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज व राजकुमार पाण्डेय क्षेत्राधिकारी पटिलायी द्वारा नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहारों के दृष्टिगत कस्बा गंजडुण्डवारा का भ्रमण किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा कस्बा गजडुण्डवारा के मिश्रित आबादी व भीड़ भरे बाजारों में हमराह पुलिस बल सहित पैदल गश्त किया गया


एवं लोगो से वार्ता कर जानकारी की गयी तथा अधीनस्थों को त्यौहारों के दृष्टिगत मन्दिरों व आबादी क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा प्रतिमा पंडाल एवं रामलीला कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था किये जाने, अपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की निरन्तर चैकिंग किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । 

Post Top Ad