कलश विसर्जन को गईं दो लड़कियां नदी में डूबी, तलाश जारी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कलश विसर्जन को गईं दो लड़कियां नदी में डूबी, तलाश जारी

 जरथरपुर 

कथा समापन के बाद काली नदी में कलश विसर्जन को गईं थीं दोनों लड़कियां


कलश विसर्जन के बाद नहाते समय डूबी दोनों लड़कियां


लड़कियों के डूबने की जानकारी मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम



एक लड़की की उम्र 18 वर्ष, तो दूसरी की 12 वर्ष है उम्र


लड़कियों के डूबने की सूचना मिलते ही घटना स्थल की तरफ दौड़े पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी 



एसडीएम जगमोहन गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर


अधिकारी द्वय काली नदी में डूबी लड़कियों की गोताखोरों से करा रहे तलाश



फ्लड टीम एवं बचाव दल मौके पर कर रहा कार्य


जसरथपुर थानाक्षेत्र के ग्राम बिजलई की निवासी हैं दोनों लड़कियां


ब्यूरो रिपोर्ट -दीपक कुमार

Post Top Ad