सुरक्षित ड्राइविंग से आपकी मंजिल सुनिश्चित है।
यातायात माह-2024 के अन्तर्गत प्रभारी यातायात जनपद कासगंज द्वारा चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान, अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 02 वाहन सीज एवं 263 वाहनों के किये गये चालान एवं पम्पलेट वितरित कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जागरूक ।
अपर्णा रजत कौशिक पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन एवं राजेश कुमार भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण तथा आँचल चौहान क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात के नेतृत्व में यातायात माह के दौरान लक्ष्मण सिंह, प्रभारी यातायात, कासगंज मय टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहा, तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए विस्तार से अवगत कराया गया कि यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए । जब हम सड़क सुरक्षा की बात करते हैं, तो इसका मतलब केवल चार पहिया या दो पहिया वाहन के चालक या सवार नहीं होते हैं, बल्कि इसमें सड़क का उपयोग करने वाले अन्य सभी लोग भी शामिल होते हैं- राहगीर, पैदल यात्री, साइकिल चालक, ठेलागाड़ी आदि । वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया व ट्रैक्टर ट्रालियों एवं ई-रिक्शा व अन्य वाहनो पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए ताकि आगामी सर्दियों के मौसम में होने वाले कोहरे से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके इसके साथ ही सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया । वाहन नहीं हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एच0एस0आर0पी0 न लगाने वाले एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 02 वाहन सीज एवं 263 वाहनों के चालान किये गये हैं। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया है ।
रिपोर्ट- RK वर्मा