शिक्षित होंगे सभी, जागृत होंगे तभी*‼️मिशन शक्ति
एंटी रोमियो अभियान, उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाया जाने वाला एक अभियान है, इस अभियान का शुभारम्भ वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया ।
* उक्त अभियान का मकसद प्रदेश स्तर पर स्कूल, कालेजों, कोचिंग संस्थानों बाजार एवं मन्दिर, मेले व ऐसे स्थान जहां महिला/बालिकाओं का सर्वाधिक आवागमन होता है । ऐसे स्थानों पर महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों को वर्दी एवं सादा वस्त्रों में नियुक्त कर महिलाओं के विरूद्ध होने वाली अवांछनीय घटनाओं को रोकना एवं जागरुक करना है ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षा एवं स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों तथा एंटी रोमियो टीम द्वारा गांव, कस्बा, स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड, बाजार सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला एवं बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 11.11.2024 को जनपदीय महिला बीट पुलिस अधिकारियों एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश स्तर पर स्कूल, कालेजों, कोचिंग संस्थानों बाजार एवं मन्दिर, मेले व ऐसे स्थान जहां महिला/बालिकाओं का सर्वाधिक आवागमन होता है । ऐसे स्थानों पर महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों को वर्दी एवं सादा वस्त्रों में नियुक्त कर महिलाओं के विरूद्ध होने वाली अवांछनीय घटनाओं को रोकना है । महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ F4 एवं महिलाओं की सुरक्षा सहायता हेतु निर्मित न्यायिक कानूनों का दुरुपयोग एवं झूठे मुकदमों के परिणाम, साइबर हिंसा, प्रेम सम्बन्धों में घर से पलायन एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग किये जाने एवं किसी अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर शिकायत करने से सम्बन्धित बिन्दुओं कों इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी देकर जागरूक किया गया है साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारे में चर्चा करते हुए जानकारी दी गयी है ।