यातायात माह-2024 के अन्तर्गत प्रभारी यातायात जनपद कासगंज द्वारा चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान, अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 184 वाहनों के किये गये चालान । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

यातायात माह-2024 के अन्तर्गत प्रभारी यातायात जनपद कासगंज द्वारा चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान, अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 184 वाहनों के किये गये चालान ।

जनपद कासगंज,P0

        

          अपर्णा रजत कौशिक, पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन एवं राजेश कुमार भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण तथा आँचल चौहान क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में  चलाये जा रहे यातायात माह-2024 के अन्तर्गत  लक्ष्मण सिंह, प्रभारी यातायात, कासगंज मय टीम द्वारा जनपद में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया ।


अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एच0एस0आर0पी0 व स्पीड लेजर मशीन गन (इंटरसेप्टर उपकरण) से ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों के सम्बन्ध में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 184 वाहनों के चालान किये गये हैं एवं 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों द्वारा वाहन ड्राइविंग करने पर अभिभावको के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उन्हें जागरुक किया गया है ।

वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने, ओवर स्पीड/ वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ ईयर फोन का प्रयोग/ नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने हेतु जानकारी देकर जागरुक किया गया है ।

Post Top Ad