कासगंज ,
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 01-11-24 से 30-11-24 तक यातायात माह मनाया जायेगा । इस अवसर पर आज दिनांक 01.11.2024 को जनपद कासगंज में “यातायात माह, नवम्बर-2024” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर कासगंज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी कासगंज मेधारुपम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सम्मिलित अधि0/कर्म0 व आमजन से यथा क्रमशः 1. यातायात नियमों का पालन करने, 2. सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, 3. लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने, 4. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने व 5. तीन सवारी न बैठने, 6. बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, 7. नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, 8. वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने, 9. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आदि करने एवं अपने परिवार वालों, रिश्तेदारों व आस-पास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की अपील की गयी ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सोरो गेट पुलिस चौकी से “यातायात जागरूकता बाइक रैली” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली सोरो गेट पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों से होते हुए सोरो गेट पुलिस चौकी पर आकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया । उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात, यातायात प्रभारी कासगंज,व अन्य अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे ।