नवोदय सैनिक विद्या ज्ञान जैसे विद्यालयों की निःशुल्क कोचिंग हो या बिजली, खाद या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हो आचार्य जी के नाम से विख्यात आलोक राजपूत ने पिछले 6 साल में बहुत पहचान बनाई है। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नवोदय सैनिक विद्या ज्ञान जैसे विद्यालयों की निःशुल्क कोचिंग हो या बिजली, खाद या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हो आचार्य जी के नाम से विख्यात आलोक राजपूत ने पिछले 6 साल में बहुत पहचान बनाई है।

 वैसे तो लोधी आलोक कुमार राजपूत कोई नया नाम नहीं है । यदि एटा कासगंज में शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की सेवाओं को यदि परखा जाए तो आलोक राजपूत बहुत पुराना नाम है।


नवोदय सैनिक विद्या ज्ञान जैसे विद्यालयों की निःशुल्क कोचिंग हो या बिजली, खाद या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हो आचार्य जी के नाम से विख्यात आलोक राजपूत ने पिछले 6 साल में बहुत पहचान बनाई है।

2018 में अपनी एम एन सी की नौकरी छोड़ आलोक कुमार राजपूत ( आचार्य जी )ने  समाज सेवा में सर्व प्रथम शिक्षा को चुना और लगातार सैनिक स्कूल, विद्या ज्ञान, नवोदय के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर ग्राम नगला कलुआ पिढौरा पंचायत का नाम रोशन किया।

2021 अगस्त में भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग में सहायक के पद पर 2021 से मार्च 2024 तक सेवाएं दी।

मार्च 2024 में आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सहायक का पद छोड़ कर पूर्ण रूप से आम आदमी बन कर ग्राम पंचायत पिढौरा, विधान सभा मारहरा एवं कासगंज में स्वतंत्र रूप से समाज सेवा करने लगे।

4 नवंबर 2024 को ब्रज प्रांत प्रभारी आम आदमी पार्टी श्री राजू सिंह जी ने आलोक की कार्यशैली से प्रभावित होकर आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ अशोक कमांडो, महासचिव श्री नीरज छौंकर के आदेशानुसार जिला एटा का आम आदमी पार्टी( किसान प्रकोष्ठ) का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।

खबर सुनते ही क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। आलोक राजपूत उर्फ आचार्य जी को अपना नेता चुने जाने के बाद ग्राम नगला कलुआ, पिढौरा, सूखना नगला, खलीलगंज, जाहिदपुर, नौजलपुर, भुर्गवान, सूरजपुर,मारहरा, मिरहचि, श्यामपुर से बधाइयां का ताता लगने लगा। 

इस क्रम में दक्ष राजपूत, अशोक कुमार लोधी,सुखवीर सिंह,हरिनंदन राजपूत, पुष्पेंद्र यादव,दीनानाथ लोधी,ईश्वरी सिंह, अनीता राजपूत(महिला विंग), शशि लोधी,गायत्री देवी(पूर्व बीटीसी प्रत्याशी) धरमल सिंह,इतवारी लाल लोधी, दौलत राम राजपूत,आकाश वर्मा,आरती लोधी(महिला युवा विंग),विनीता लोधी,किशोरी,सोनू,सूरज,इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Top Ad