कासगंज,
थाना पटियाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई गौ-तस्करो के साथ पुलिस मुठभेड की घटना में मौके से फरार अन्य 02 वांछित महिला आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,
थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला मानसिंह के जंगल में हुई पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में वांछित 02 महिला आरोपी 1- शहनाज पत्नी इरफान निवासी फगनौल थाना पटियाली जनपद कासगंज हाल निवासी मौ0 हसन थौक कस्वा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज, 2- मुस्कान पुत्री इरफान निवासी फगनौल थाना पटियाली जनपद कासगंज हाल निवासी मौ0 हसन थौक कस्वा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज के रेलवे स्टेशन के पास थाना क्षेत्र पटियाली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है, गिरफ्तार महिला अभियुक्ता के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुऐ न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
........….........
अवैध शराब के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 43 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।
थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 02 आरोपियों 1- लल्लू पुत्र मनसुखलाल नि0 नगला मोड थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज, 2- राजू पुत्र देवेन्द्र नि0 रुहासी थाना एका जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 43 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंजडुण्डवारा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।