जनपद कासगंज,
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में नशामुक्ति हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 18.11.2024 को यातायात पुलिस कासगंज एवं सभी थानों द्वारा स्कूल-कालेजों, गली-मौहल्लों, बाजार व शहर/देहात के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्कूली छात्र छात्राओं, आमजन/युवाओं से वार्ता/मीटिंग कर नशे से बचने हेतु जागरुक किया जा रहा है।
अभियान के क्रम में यातायात प्रभारी कासगंज लक्ष्मण सिंह द्वारा सूरज प्रसाद डागा इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता के साथ साथ नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित छात्र छात्राओं एवं स्कूली स्टाफ को तंबाकू सेवन ना करने, नशे के कारण होने वाले नुकसानों एवं नशे की लत छोड़ने के लिए इच्छा शक्ति जागृत करने व नशामुक्ति विशेषज्ञों से सम्पर्क करने के संबंध में जानकारी दी गई एवं पंपलेट वितरित किए गए। इसके साथ ही दुपहिया वाहन पर तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट ना लगाने, क्षमता से अधिक सवारी वाहन में बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने, मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एंड ड्राइव, लाल, नीली, बत्ती लगाए वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई एवं अन्य यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर 02 वाहन सीज और 216 वाहन चालकों के चालान किए गए।