जनपद कासगंज,
●मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत शारदा जौहरी डिग्री कालेज में प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर
● एसपी कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा बालिकाओं को दी आत्मविश्वास मजबूत रखने की सलाह।
शासन की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर में आयोजित मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में शारदा जौहरी डिग्री कालेज में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान की उपस्थिति में कालेज की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया गया एवं डॉ किरन कश्यप सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षक तथा उनकी टीम द्वारा सेल्फ डिफेंस के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को वार्मअप, रनिंग, स्ट्रेचिंग जम्पिंग, सिंगल पंच, डबल पंच, मिडिल पंच, सिंगल हैंड ग्रिप, चिन पंच, फैश पंच, चेस्ट अटैक, थाई डिफेंस, नेट अटैक, एल्बो अटैक, चेस्ट किक, नोज किक, वेस्ट किक आदि के प्रशिक्षण सहित कठिन परिस्थितियों में डटकर सामना करने की ट्रेनिंग दी गई।
आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि लड़कियों को संकट के समय अपनी रक्षा करने के लिए मनोवैज्ञानिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए। सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है, ताकि वह आने वाले खतरों से खुद की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस के गुर सीखकर बालिकाएं और महिलाएं चोरी, डकैती, शरारत करने वाले किसी भी अपराधी का मुकाबला कर सकती है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान, महिला थानाप्रभारी श्रीमती शांति देवी, अन्य पुलिस महिला अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
इसी क्रम में जनपदीय महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ रिलेशनसिप एवं महिलाओं की सुरक्षा सहायता हेतु निर्मित न्यायिक कानूनों का दुरुपयोग एवं झूठे मुकदमों के परिणाम, साइबर हिंसा, प्रेम सम्बन्धों में घर से पलायन एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग किये जाने एवं किसी अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर शिकायत करने से सम्बन्धित बिन्दुओं कों इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया व शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारे में चर्चा करते हुए जागरुक किया गया है ।