यह सोच पाना बेहद मुश्किल है जब एक ऐसी महिला ने कारनामा कर दिया जो पारिवारिक समस्याओं से परेशान थी।दरअसल मामला रात के समय का है जब मुम्बई पुलिस के पास एक दावा भरा कॉल आया जिसमें कहा गया कि पी एम को मारने की साजिश रची जा रही है , जिसके लिए हथियार भी तैयार हैं।
यह कॉल आने के बाद मुम्बई पुलिस में हडकंप मच गया पुलिस कन्ट्रोल रूम पूरी तरह अलर्ट हो गया फोन कहाँ से आया किसने किया इसकी जाँच में पूरा पुलिस प्रशासन व कंट्रोल रूम जुट गया। जांच में पाया गया कि यह फोन कॉल अंधेरी क्षेत्र से एक महिला ने किया, जब महिला की कॉल आयी तो पुलिस अधिकारी महिला से अधिक जानकारी लेने लगे तो महिला ने फोन कट कर दिया।
पारिवारिक समस्या से परेशान महिला-
क्राइम ब्रांच के साथ लोकल पुलिस भी जांच करने लगी,अंबोली पुलिस को महिला की जानकारी मिल गई,पुलिस टीम ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया,और गिरफ्त में ले लिया । पुलिस के पूछताछ करने पर महिला के बैकग्राउंड के बारे मे कुछ खास संदिग्ध नहीं मिला। महिला पारिवारिक समस्याओं से दुखी थी इसलिए उसने यह कॉल किया। बीते छः साल में प्रधानमंत्री को कई जगह से कई धमकियां मिल चुकी हैं। यह खबर शोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रही है।