अलीगढ
अतरौली में हुआ विशाल महा रक्तदान विहिप के सेवा विभाग के कार्यकर्ता
व मातृशक्ति ने लिया बढ़ चण कर हिस्सा 125 यूनिट रक्तदान कर अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़े विश्वहिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा महारक्तदान कार्यक्रम
विश्वहिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा संचालित राधा कृष्ण धाम सेवा न्यास खुलावली जनपद हरिगढ़ द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तुलसी देरी के सामने अतरौली में विशाल महारक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री राधे श्याम द्विवेदी संस्था के अध्यक्ष श्री राजेश मित्तल कार्य अध्यक्ष जगबीर मिश्रा जी संयोजक तथा महामंत्री श्री रामकुमार आर्य जी ने भगवान श्री राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया जिसमें इस रक्तदान शिविर में 125 कार्यकर्ताओं व मातृशक्ति ने इस अवसर पर रक्तदान किया मौके कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री नीरज त्यागी जी विशिष्ट अतिथि श्रीमती सर्जन सिंह,राजकुमार अग्रवाल,मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम द्विवेदी ने रक्तदान के महत्व की चर्चा करते हुए रक्तदाताओं का सम्मान व अभिनंदन किया व उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की मौजूद रहे श्री प्रवीण भारद्वाज, प्रदीप वार्ष्णेय, पुष्पेन्द्र कुमार, राजेश चौहान, अजय ठाकुर, अरुण तोमर,सत्यम कुशवाह, पवन राजपूत, ओमकार चौहान, सनी चौहान,रूपेश बजरंगी, नरेन्द्र जी, दुष्यंत जी, अमित शर्मा, श्री चिंटू चौधरी जी, सोनू आर्य जी , डॉ ललित जी मनीष लोधी, कपिल चौधरी,कुमार गौरव जी, वनि सिंह,टिंकू चौधरी, हरीश लोधी, गोवर्धन जी,संजय लोधी धर्मेंद्र लोधी , राजेश राजपूत , रितेश सिंह, मदन सिंह, उत्तम जी सत्य प्रकाश लोधी, बबलू जी, सुजल, जी सुनील जी श्री अशोक तिवारी जी , श्री विनोद बजरंगी, kp बजरंगी, दिनेश, योगेश, नरेन्द्र राजपूत, लक्ष्मण जी, अतुल शर्मा, रणविजय जी, अनिल राजपूत, दीपक यादव, रानू ठाकुर, हेमंत चौहान, लोकेश गिरी, मनीष चौहान रोहन मौजूद रहे