जनपद कासगंज,
थाना कासगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
थाना कासगंज पुलिस द्वारा पप्पू पुत्र गोवर्धन निवासी फतेहपुर माफी थाना व जिला कासंगज को पवसरा रोड मन्दिर के पास कासंगज से 45 पौवा अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है । आरोपी के विरूद्ध थाना कासगंज पर मु0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।
......................
थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा 02 अलग-अलग स्थानो से 06 जुआरियों को किया गिरफ्तार, थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा देर शाम को 02 अलग अलग स्थानो से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से 5300/- रूपये नगद एवं 02 ताश गड्डी बरामद हुई हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर के विरुद्ध थाना सिढ़पुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार जुआरी -
1-दीपक पुत्र मुकेश नि0 मौ0 सुभाषगनर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
2-वीरेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी मौ0 सुदामानगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
3- राकेश पुत्र लटूरी नि0 मौ0 सराय पट्टी कस्बा व थाना सिढपुरा जनपद कासगंज ।
4-वीरेन्द्र पुत्र दाताराम नि0 मौ0 सुदामानगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
5-धर्मेन्द्र पुत्र रामरुप नि0 मौ0 सुदामानगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
6-श्री कृष्ण पुत्र रामलडैते नि0 मौ0 सुदामानगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज
......................
थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार,
थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा आरोपी सुरेन्द्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम लोगपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को धुमरी रोड राधा स्वामी आश्रम के पास से 34 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिढपुरा पर मुकद्दमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।
*बरामदगीः*-
* 34 क्वार्टर अवैध देशी शराब (अंगूरी ब्राण्ड) बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
* श्री राधेश्याम सिंह, प्र0नि0 थाना सिढपुरा जनपद कासगंज मय पुलिस टीम ।
*सोशल मीडिया सेल*,
*जनपद कासगंज* ।