कासगंज पुलिस
उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाएं, सहायता हेतु महिला हेल्पलाइन नम्बर अथवा थाने की महिला हेल्प डेस्क करे सम्पर्क।
जनपद कासगंज की समस्त एन्टीरोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत गाँवों/बाजारों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों,सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों सहित साइबर अपराधों व सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में दिनांक 03.11.2024 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बा, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने हेतु जागरुक किया गया है।