भैस चोर को ढोलना पुलिस ने व एक आरोपी को सोरों पुलिस ने लिया कब्जे में। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

भैस चोर को ढोलना पुलिस ने व एक आरोपी को सोरों पुलिस ने लिया कब्जे में।

कासगंज ,

थाना सोरों पुलिस द्वारा 01 वारण्टी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।


                  थाना सोरों पुलिस द्वारा  वारण्टी आरोपी काके पुत्र धर्मदेव निवासी मो0 ढेडा नीम कस्वा व थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । न्यायालय से उपरोक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी वारंट जारी हुये थे, जोकि न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था एवं गिरफ्तारी से बच रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

..................

 

भैंस चोरी कर ले जाते व्यक्ति को वादी व गांव के लोगों के सहयोग से पकड़कर पुलिस के किया सुपुर्द, स्थानीय थाना ढोलना पुलिस द्वारा व्यक्ति को नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।


 थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम बरखुरदारपुर से भैंस चोरी कर ले जाते हुए व्यक्ति को भैस मालिक ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर थाना ढोलना पुलिस के सुपुर्द किया एवं वादी की तहरीर के आधार पर थाना लाये गये व्यक्ति के विरूद्ध मुकद्दमा कुलदीप पुत्र अशोक नि0 ग्राम राजगहीला थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

Post Top Ad